In Chandigarh, a Bollywood actress has been robbed of six lakh rupees at knife-point after entering her house. The name of Bollywood actress is Alankrita Sahai. According to the information received, Alankrita Sahai is living in a rented house in Sector-27. He had rented this house only a month back. The police received a call around 2:40 in which it was told that the incident of robbery has been carried out in the house of Sector-27.
चंडीगढ़ में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से घर में घुसकर चाकू की नोक पर छह लाख रुपये की लूट की गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम अलंकृता सहाय है. मिली जानकारी के अनुसार अलंकृता सहाय सेक्टर-27 में एक किराए के घर में रह रही हैं. ये घर उन्होंने एक महीने पहले ही किराए पर लिया था. पुलिस को करीब 2:40 पर एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि सेक्टर-27 के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
#AlankritaSahai #Loot #Chandigarh